गौरीगंज, नवम्बर 21 -- अमेठी। क्षेत्र के कड़ेर गांव निवासी माधुरी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने बीते 8 अगस्त को भेंटुआ ब्लाक की बीओबी नौगिरवां में आठ हजार रुपये जमा किए थे। बैंक कर्मचारी ने नेट न चलने का बहाना बनाकर जमा पर्ची रख ली और कहा कि बाद में जमा कर देंगे। लेकिन अभी तक पैसा खाते में जमा नहीं हुआ है। माधुरी ने पुलिस से उसके खाते में पैसे जमा करवाए जाने की मांग किया है। प्रभारी निरीक्षक रवि सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...