चम्पावत, जुलाई 8 -- टनकपुर। शारदा चुंगी निवासी एक महिला ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है। विगत 28 जून की रात्रि में हुई तेज बरसात से शारदा चुंगी निवासी निर्धन विधवा महिला उषा देवी के कच्चे मकान की दीवार ढह गई थी। दीवार ढहने से उसका घरेलू सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया था। महिला ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...