धनबाद, नवम्बर 15 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। तेतुलमारी थाना क्षेत्र के सुभाष नगर कॉलोनी में शुक्रवार की सुबह पंचर दुकानदार मो. जियाउल की पत्नी आईशा खातून (34) ने छत के एंगल में दुपट्टा के सहारे फांसी लगा आत्महत्या कर ली। मौत के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। सूचना पाकर पुलिस पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है। मृतका को तीन पुत्री व एक पुत्र है। मृतका के पति ने बताया कि रात खाना खाने के बाद वे दुकान चले गए व पत्नी घर घुसकर दरवाजा बंद कर लिया। थोड़ी देर बाद जब वापस आए तो दरवाजा अंदर से बंद मिला काफी प्रयास करने के बाद भी नहीं खुला। काफी प्रयास के बाद दरवाजा खोला गया तो नजारा ही कुछ और था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...