गोपालगंज, मार्च 28 -- सिधवलिया। सिधवलिया थाना क्षेत्र के बघवार गांव में शुक्रवार को करीब 4 बजे एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक महेश सहनी कि 26 वर्षीय पत्नी रंभा देवी थी। मामले में पुलिस पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही थी। घटना की सूचना मृत महिला के मायके वाले को भी दे दी गई है। बताया जा रहा है कि समूह का पैसा जमा करने के लिए पति पत्नी में कहा सुनी हुई थी। मृत महिला का पति मजदूरी करता है। सिधवलिया थाना अध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि महिला ने जहर खाकर आत्महत्या की है। समूह में पैसा जमा करने को लेकर पति-पत्नी में कुछ बात विवाद हुआ था। मजदूरी कर घर आया पति तब तक पत्नी जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...