विकासनगर, जनवरी 1 -- विकासनगर के खेड़ा बरोटीवाला क्षेत्र में एक महिला ने कमरे के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और खिड़की तोड़कर कमरे के अंदर प्रवेश किया। पुलिस ने महिला को फंदे से नीचे उतारकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की। पंचायतनामा भरने और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले की जांच की जा रही है। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि सूचना मिली कि खेड़ा बरोटीवाला में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। जिसके बाद कमरे की खिड़की तोड़कर दरवाजा खोला गया और फंदे से लटकी महिला को नीचे उतारा गया। महिला की पहचान 27 वर्षीय पूजा पत्नी राहुल, निवासी पृथ्वीपुर खेड़ा बरोटीवाला के रूम में हुई। महिला का पति मजदूरी करता है। उसका ढाई साल का बच्चा...