कन्नौज, मई 8 -- छिबरामऊ, संवाददाता। क्षेत्र के नगला तालपार असेह गांव में दबंगों ने मार पीटकर नगदी और मोबाइल लूटने के मामले में बुधवार को पीड़िता ने एसपी को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने बताया कि पुलिस रिपोर्ट नहीं दर्ज कर रही है। इससे परिवार दहशत में है। शालिग्राम थाना क्षेत्र के नगला ताल पर निवासी अर्चना पत्नी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि 3 मई की रात करीब 9 बजे वह अपने घर के बाहर परचून की दुकान पर बैठी थी। तभी दबंग उसकी दुकान पर आया और पानी व डिस्पोजल मांगने लगा। जब उसने मना कर दिया, तो वह लोग झगड़ा करने लगे। आधा घंटा बाद दबंग अपने कई अन्य लोगों के साथ उनके घर में गाली गलौज करते घुस आए। शराब के नशे में धुत वह लोग तमंचा और लोहे की राड हाथ में लिए थे। उन लोगों ने घर में घुसकर उसे और उसके पति संजय के साथ मारपीट की। जब उसकी स...