सुल्तानपुर, अगस्त 28 -- सुलतानपुर। कुड़वार थाना क्षेत्र के गंजेहड़ी निवासी लैलतुल निशा पत्नी जरीफ खान ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए पुत्रों पर विपक्षी की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे समाप्त करने की मांग की है। महिला का कहना है कि पैतृक खेत पर कब्जा करने के इरादे से विपक्षी ने पुत्रों पर कई गलत मुकदमे दर्ज करा दिए हैं। जिन तिथियों पर ये मुकदमे दर्ज कराए गए हैं, उस दौरान वे घर से बाहर थे। महिला ने गलत मुकदमा दर्ज कराने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...