कटिहार, नवम्बर 19 -- मनसाही, एक संवाददाता ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मनसाही में दुकानदारी का छह दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया। इस मौके पर एलडीएम मनीष कुमार सिंह ने सभी ट्रेनी को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एलडीएम ने कहा कि जिले के लोग ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मनसाही में सभी तरह का प्रशिक्षण नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं। जिले के विभिन्न प्रखंड के लोग दुकानदारी का छः दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त किया जिसे प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रशिक्षण के बाद अब ये लोग अपनी दुकानदारी को बेहतर तरीके से चला सकेंगे। इस अवसर पर निदेशक प्रणय चंद्र चौधरी,फैकेल्टी विजय कुमार,कार्यालय सहायक प्रिंस कुमार,कार्यालय कर्मी नवीन कुमार,सूरज कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...