मुजफ्फरपुर, मार्च 8 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। महिला दिवस के मौके पर स्मार्ट सिटी द्वारा सिकंदरपुर लेक फ्रंट के नवनिर्मित लेक एक में विशेष कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें स्कूली छात्राओं के साथ ही महिलाएं भाग लेंगी। उन्हें आत्मरक्षा के साथ ही अन्य जरूरी टिप्स दिए जाएंगे। इस दौरान इच्छुक बच्चियों को मन (लेक) में नौकायन/बोटिंग करने का भी मौका मिलेगा। इसको लेकर निगम द्वारा एसडीआरएफ को नाव व अन्य संसाधनों के लिए पहले ही लिखा जा चुका है। कार्यक्रम में मेयर निर्मला साहू, डिप्टी मेयर डॉ. मोनालिसा, नगर आयुक्त विक्रम विरकर व अन्य अधिकारी शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...