हल्द्वानी, मार्च 8 -- हल्द्वानी। महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को शहर में विभिन्न संस्थाओं द्वारा महिलाओं के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किए गए। जन सेवा समिति नगर निगम सभागार में महिलाओं की वर्तमान स्थिति पर गोष्ठी आयोजित करेगी , जिसमें महिला सशक्तिकरण और उनके अधिकारों पर चर्चा की जाएगी। वहीं, एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था ने कालाढूंगी चौराहा सहित विभिन्न स्थानों पर महिला ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया। संस्था के सदस्यों ने महिला पुलिसकर्मियों की मेहनत और योगदान की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...