सीवान, मार्च 9 -- सीवान। डीएवी पीजी कॉलेज के सेहत केन्द्र में अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी। भाषण प्रतियोगिता का विषय था- महिलाएं: शक्ति से सशक्त तक। सेहत केन्द्र की नोडल पदाधिकारी डॉ. अपर्णा पाठक ने कहा कि सरकार ने महिलाओं को बहुत अवसर दिए हैं। महिलाओं को चाहिए कि वो अवसर का लाभ उठाएं। प्रतियोगिता की निर्णायक मंडल में इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. शशिबाला ने कहा कि असमानता हम पैदा करते हैं वरना महिलाएं तो पहले से ही सशक्त हैं। डॉ. पवन कुमार यादव ने कहा कि वैचारिक, आर्थिक व राजनीतिक विकास भी होना चाहिए। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार साहिल भारद्वाज को, द्वितीय आरुषि द्विवेदी व तृतीय पुरस्कार शिवांगी कुमारी को मिला। प्रकाश, आशुतोष, अफसाना, अंजली, जुली , चांदनी सिंह व सोनू शर्मा समेत स्वयंसेवक उपस्थित थे।

ह...