पूर्णिया, मार्च 9 -- केनगर, एक संवाददाता।डीएम कुंदन कुमार ने जिला मुख्यालय स्थित प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी में विश्व महिला दिवस के अवसर पर‌ आयोजित समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाली नगर पंचायत चम्पानगर के हेल्थ एंड वेलनस सेंटर में कार्यरत एक एएनएम शुष्मा प्रिया को शिल्ड व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। विश्व महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीडीसी चंन्द्रिमा अत्रि, सिविल सर्जन आदि मौजूद थे। डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि उत्कृष्ट कार्य के लिए अपनी पहचान बनाने वाली एएनएम शुष्मा प्रिया अपने अन्य साथियों के बीच जाकर उन्हें भी बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करेंगे, ताकि उन्हें भी सम्मानित होने का मौका मिल सके। उल्लेखनीय है कf एएनएम शुष्मा प्रिया द्बारा चम्पानगर हेल्थ एंड वेलनस सेंटर में लक्ष्य से अधिक कुल 908 महिलाओं को प्रसव क...