बाराबंकी, सितम्बर 11 -- देवा शरीफ। स्थानीय कस्बा में गुरुवार की शाम भूमि विवाद के मामले में मौके पर गई महिला दरोगा के सामने दो पक्षों के लोग आमने सामने आ गए। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। देवा आदर्श नगर पंचायत मोहल्लाह कचेहरान में एक जमीन के विवाद की जानकारी होने पर मौके पर महिला दरोगा जांच करने पहंुची थी। इसी बीच महिला दरोगा के सामने ही दो पक्षों के बीच मारपीट होने लगी और दोनों तरफ से पथराव हो गया। इस दौरान एक महिला को मारने पीटने और सोने की चेन छीनने आरोप भी दूसरे पक्ष पर लगाया है। कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...