किशनगंज, दिसम्बर 19 -- किशनगंज। संवाददाता दहेज की मांग को लेकर पति और ससुराल वालों के विरुद्ध प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कोढोबारी थाना क्षेत्र की एक महिला ने गुरुवार को महिला थाना को एक आवेदन सौंपा है। दिए गए आवेदन के अनुसार पीड़ित महिला की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व मधुबनी जिले के रहने वाले एक युवक से हुई थी। युवक से प्रेम विवाह हुआ था। शादी के कुछ दिनों बाद से ही महिला को ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे। महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया कि आवेदन की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...