वाराणसी, जुलाई 12 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। प्रेम प्रसंग की शिकायत पर महिला थाने में पूछताछ के लिए बुलाई गई 28 वर्षीय विवाहिता पूजा यादव ने शुक्रवार को विषाक्त खाकर जान दे दी। पूजा के पिता ओमकार यादव की तहरीर पर कथित प्रेमी भगवानपुर (चौबेपुर) निवासी रोशन यादव पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। पिपरी (चौबेपुर) की तलाकशुदा महिला ने गुरुवार को महिला थाने में तहरीर दी थी। उसने थाने में बताया था कि रोशन यादव से उसका प्रेम संबंध है। रोशन की दूसरी महिला पूजा यादव से भी नजदीकी है। इसके विरोध पर रोशन ने उससे विवाद किया था। युवती की शिकायत पर रोशन और पूजा को पूछताछ के लिए महिला थाने बुलाया गया था। दोपहर करीब डेढ़ बजे पूजा अपने दो साल के बेटे के साथ थाने पहुंची। रोशन यादव भी थाने आया था। दोनों को प्रभारी निरीक्षक कक्ष म...