कौशाम्बी, अप्रैल 15 -- मंझनपुर कोतवाली के हटवा रामपुर मडूकी निवासी संदीप कुमार पुत्र दुखीलाल ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए महिला थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। संदीप का आरोप है कि उसके भाई व भाभी के बीच विवाद था। वह मंगलवार को भाई व भाभी का विवाद सुलझाने के लिए महिला थाना गया था। इसी दौरान वहां पर महिला पुलिस आई और पूछताछ करने के बाद उसको पीटना शुरू कर दिया। कई थप्पड़ मारे, साथ ही मोबाइल ले लिया। काफी देर तक बैठाए रखने के बाद उसको छोड़ा। एसपी ने जांच कराकर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...