देवघर, अगस्त 3 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। जसीडीह थाना क्षेत्र के एक गांव से एक महिला अपनी लगभग तीन वर्षीय बच्ची के साथ रहस्यमय परिस्थिति में लापता हो गई है। इस संबंध में महिला के पति ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया है और कार्रवाई की मांग की है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका विवाह वर्ष 2019 में हुआ था और इस दौरान पत्नी ने दो बच्चों को जन्म दिया। कुछ समय से पत्नी चोरी-छिपे मोबाइल पर देवीपुर थाना अंतर्गत सरूका गांव निवासी एक युवक से बात किया करती थी। विरोध करने पर 29 जुलाई को वह अपनी छोटी बेटी को लेकर घर से निकल गई और उसके बाद से वापस नहीं लौटी। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बावजूद महिला और बच्ची का कोई सुराग नहीं मिल सका है। पति ने आशंका जताई है कि उक्त युवक ने ही प्रेमजाल में फंसा कर पत्नी को बहला-फुसलाकर भगा लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर ज...