महाराजगंज, अगस्त 2 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा तहसील गेट पर गश खाकर गिरी और बेहोश हो गई। उसके साथ मौजूद एक मासूम बेटी तेज तेज रोते हुए चिल्लाने लगी। आसपास मौजूद लोग उसकी चीख पुकार सुन मौके पर पहुंचे और बेहोश महिला को उठाकर बगल के दुकान में ले गए। जहां होश में लाने का प्रयास करने लगे। कुछ देर जब उसे होश आया तब पता चला कि महिला को उसके ससुराल वालों ने मारपीट का घर से बाहर निकाल दिया है। नौतनवा थाना क्षेत्र के हथियहवां टोला मैनियहवा की रहने वाली सुनीता चौधरी ने बताया कि उसकी शादी 13 वर्ष पूर्व बरगदवा थाना क्षेत्र के गांव बेलहिया में हुई है। महिला ने बताया कुछ की दो बेटियां हैं ससुराल के लोग दहेज की मांग को लेकर लगातार उसको प्रताड़ित कर रहे थे और अब मारपीट का घर से निकाल दिया है। मजबूरी में मोहब्बत में माता-पिता के घर रह रही है और वह...