लखनऊ, जुलाई 18 -- नर्सिंग होम खुलवाने के लिए दहेज में 50 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर ससुरालवालों ने प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया। तलाक के पेपर पर हस्ताक्षर न करने पर तेजाब फेंकने व हत्या की धमकी दी। यह आरोप लगा डॉ. सुष्मिता यादव ने पति डॉ. पंकज सिंह समेत चार लोगों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा गोमतीनगर थाने में दर्ज कराया है। विजयखंड निवासी डॉ. सुष्मिता यादव के मुताबिक कुछ समय पहले तक वह हरियाणा के सोनीपत स्थित भगत फूल सिंह मेडिकल कॉलेज में कार्यरत थीं। 23 नवंबर 2023 में उनकी शादी गाजियाबाद के साहिबाबाद निवासी डॉ. पंकज सिंह के साथ हुई थी। डॉ. सुष्मिता का आरोप है कि शादी के दो माह बाद जब वह मायके जाने के लिए तैयार हुईं तो सास ऊषा और पति ने बहाने से उनके जेवर रख लिए। ससुराल लौटने पर सास और पति खुद का नर्सिंग होम खोलने के लिए उनसे 50 लाख ...