भागलपुर, जनवरी 30 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता महिला डॉक्टर मायागंज में नेत्र रोग विशेषज्ञ पम्मी राय से साइबर ठगों ने 2.92 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली। घटना को लेकर उन्होंने साइबर थाने में केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि अज्ञात नंबर से उन्हें कॉल आया। कॉल करने वाले ने बताया कि वह आर्मी पब्लिक स्कूल से बोल रहा है। उसने काउंसलिंग का पैसा भुगतान करने के लिए पेफोन से जुड़ने को कहा। डॉक्टर का कहना है कि कॉल करने वाले द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक करते ही उनके खाते से पहली बार में एक लाख 92 हजार नौ सौ पचीस और दूसरी बार में 99500 रुपये अवैध तरीके से निकासी कर ली गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...