गाजीपुर, मई 17 -- जखनिया, हिन्दुस्तान संवाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुविधाओं का घोर अभाव है। महिला डॉक्टर की तैनाती न होने से महिला मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। मजबूरन लोग इलाज के लिए वाराणसी और मऊ जाने के लिए विवश हो रहे हैं। वाउंड्रीवाल टूटने से छुट्टा मवेशियों का आंतक बना रहता है। परिसर में स्थित पुराने जर्जर आवास निष्प्रयोज न होने से गंदगी का अंबार लगा रहता है। परिसर से बिजली का कनेक्शन भी बाहरी लोग लिए हुए हैं। इससे आए दिन शार्ट सर्किट से घटनाएं होती हैं। अस्पताल परिसर में स्टोर रूम न होने से पुराने बेड और अन्य सामानों को ऊपरी तल पर रखना पड़ता है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर योगेंद्र यादव ने कहा कि वांउंड्री वॉल बनवाने के लिए उप जिलाधिकारी जखनिया सहित मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कई बार पत्र दिया गया है। लेकिन कोई स...