लखीसराय, नवम्बर 27 -- कजरा। लगभग एक लाख की आबादी वाले कजरा क्षेत्र के एक मात्र स्वास्थ्य उपकेंद्र में महिला डॉक्टर नहीं होने के कारण महिलाओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कजरा स्वास्थ्य उपकेंद्र में प्रसव कराने की व्यवस्था की गई है, लेकिन दुर्भाग्यवश प्रसव का कार्य नर्सों के बदौलत किया जा रहा है। दर्जनों गांवों की महिलाएं अपनी व्यक्तिगत समस्याओं के निदान के लिए कजरा स्वास्थ्य उपकेंद्र आते हैं,लेकिन महिला डॉक्टर उपलब्ध नहीं होने के कारण हमें सूर्यगढ़ा, लखीसराय,मुंगेर आदि जगहों पर ईलाज कराने के लिए जाना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...