समस्तीपुर, मई 30 -- हसनपुर। हसनपुर में आंधी आबादी के इलाज के लिए महिला चिकित्सक का आभाव है। 30 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक भी महिला चिकित्सक पदस्थापित नहीं है। जीएनएम की 30 रिक्तियां में से 4 जीएनएम ही पदस्थापित है। महिला चिकित्सक की कमी के कारण जीएनएम, एएनएम ही गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी से लेकर जच्चा-बच्चा की सेहत की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। फार्मासिस्ट की जगह एएनएम दवा काउंटर संभालती है। पूर्व प्रखंड प्रमुख सुभाष चन्द्र यादव ने स्वास्थ्य मंत्री से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर में महिला चिकित्सक पदस्थापित करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि महिला डाॅक्टर नहीं रहने के कारण प्रसव के लिए दूसरे शहरों में जाना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...