मधुबनी, जून 5 -- झंझारपुर । झंझारपुर अनुमंडल में प्रथम महिला भूमि सुधार उपसमाहर्ता के रूप में टोनी कुमारी ने पदभार ग्रहण किया। एसडीएम कुमार गौरव से मंगलवार को प्रभार लिया। बिहार बीपीएससी 60- 62 बैच की अधिकारी का गृह जिला धनबाद झारखंड राज्य में है। जहां उनके पिता बीसीसीएल इंडिया कोल लिमिटेड में काम करते थे। बीपीएससी अधिकारी के रूप में उनकी प्रथम पदस्थापना दरभंगा में वरीय उपसमाहर्ता के रूप में, दूसरी पदस्थापना गया में वरीय उपसमाहर्ता के रूप में ही हुई। तीसरी पोस्टिंग अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मुजफ्फरपुर पश्चिम में था। वहीं से वे झंझारपुर की डीसीएलआर चौथी पदस्थापना पर पहुंची है। उन्होंने कहा कि विभागीय निर्देशानुसार भूमि सुधार द्वारा जन लाभ में होने वाले सभी कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...