लातेहार, जुलाई 8 -- लातेहार,प्रतिनिधि। नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ दिनेश कुमार सिंह ने लातेहार में बनकर तैयार महिला डिग्री महाविद्यालय और मॉडल डिग्री कॉलेज के भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दोनों महाविद्यालय के भवन का जायजा लिया। विद्यार्थियो के पढ़ाई के लिए बने भवन और कमरो का जायजा लिया। बता दें कि लातेहार जिले मे दो-दो डिग्री महाविद्यालय में पढ़ाई की व्यवस्था जल्द शुरू होने वाली है। उन्होंने कुलपति डॉ श्री सिंह ने आश्वासन दिया कि जल्द ही दोनों कॉलेज में पठन-पाठन का कार्य सुचारू रूप से प्रारंभ किया जाएगा। ज्ञात हो कि लातेहार में एक भी सरकारी डिग्री कॉलेज नहीं रहने से यहां के बच्चों को उच्च शिक्षा की पढ़ाई में काफी परेशानी होती है। हालांकि एक प्राइवेट डिग्री कॉलेज संचालित है जिसमें सिर्फ कला संकाय की पढ़ाई...