लातेहार, दिसम्बर 30 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के पहड़तली निवासी दुकानदार राकेश सिंह से महिला ने टीचर बनकर 14 हजार रुपए ठगी कर ली। दुकानदार राकेश सिंह ने बताया कि सोमवार की रात एक महिला ने अपने को बरवाडीह के टीचर बताते हुए उनकी मोबाइल पर फोन किया। उस महिला ने पूजा का सामान खरीदने की बात कर उसे निकालने के लिए कहा। पूजा सामान का लिस्ट तैयार होने पर उसकी कीमत 1400 रुपये बताया गया। थोड़ी देर में उनके मोबाइल पर 14 हजार रुपये भेजने के बारे में मैसेज आया। उक्त महिला ठग ने फोन कर कहा कि गलती से उन्हें 1400 की जगह 14 हजार रुपये चला गया है, उसे वापस कर दीजिये। तब उक्त महिला के फोन पे में 14 हजार रुपये वह भेज दिए। जब एकाउंट चेक किया तो उन्हें वह कोई पैसा नहीं भेजा था। पैसा आने का फर्जी मैसेज उन्हें भेजा गया था। तब उन्हें ठगी करने के बारे में पता च...