मुजफ्फरपुर, अप्रैल 12 -- मुजफ्फरपुर। श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में शुक्रवार को एक महिला ट्रॉलीमैन और डॉक्टर में झड़प हो गई। झड़प के कारण इमरजेंसी में अफरातफरी मच गई। सुबह 11.30 बजे महिला ट्रॉलीमैन एक मरीज लेकर इमरजेंसी पहुंची। ट्रॉलीमैन का आरोप था कि इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने कहा कि मरीज को ऑक्सीजन मास्क क्यों नहीं लगाया गया है। इसपर ट्रॉलीमैन ने जवाब दिया कि यह काम मेरा नहीं है। इसपर डॉक्टर ने उसके साथ दुर्व्यवहार कर दिया। अधीक्षक प्रो. कुमारी विभा और सीनियर डॉक्टर ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया। ट्रॉली कर्मी को लिखित आवेदन देने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...