नई दिल्ली, मई 22 -- अमेरिका के टेक्सास की एक महिला टीचर ने अपने स्टूडेंट के साथ ही सेक्स संबंध बना लिए। इससे भी अधिक शर्मनाक बात यह है कि वह महिला स्टूडेंट को 'अपने छोटे भाई' की तरह बताती थी। दोनों ने एक बार ट्रक में भी यौन संबंध बनाए। फिर बाद में मामला खुलने के बाद टीचर पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे स्कूल से निकाल दिया गया और गिरफ्तारी भी हुई। डेरियन क्रिस्टीन रोजर्स नामक यह महिला पहली बार लड़के से एक किराने की दुकान पर मिली थी, जहां उस समय दोनों काम करते थे। इसके बाद वह ऑस्टिन के उत्तर में एक उपनगर लिएंडर में राउज हाई स्कूल में बतौर टीचर काम करने लग गई। यहीं पर स्टूडेंट भी पढ़ने लगा। गिरफ्तारी रिकॉर्ड से पता चलता है कि 22 वर्षीय रोजर्स पर शिक्षक और छात्र के बीच अनुचित संबंध बनाने के दूसरे दर्जे के अपराध का आरोप लगाया गया है। इस पूरे माम...