समस्तीपुर, अक्टूबर 4 -- सिंघिया। नगर पंचायत स्थित दुर्गा चौक पूजा पंडाल में बुधवार को खोईंछा भरने आई तीन महिलाओं के गले से महिला झपट्टामार ने लाखों रुपए के जेवरात उड़ा लिए। इसकी जानकारी पीड़ित महिलाओं को तब हुई जब वो दुर्गा माता का खोईछा भर कर भीड़ से बाहर निकली तो अपना गला खाली पाया। खाली गला देख महिलाओं के चेहरे से खुशी गायब हो गई तथा वो चीखने चिल्लाने लगी। जिसे देख लोग खोजबीन शुरू की। सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को भी खंगाला गया परन्तु भीड़ इतना था कि झपट्टामार का पता नहीं चल सका। पीड़ित महिलाओं में मंतोष कमती की बहन पूनम देवी, रेखा देवी तथा सोनी देवी शामिल है। जिस जगह से महिलाओं के गले से सोने के आभूषण गायब हुए वहां महिलाओं के ही जाने की अनुमति थी। इस कारण इस घटना को किसी महिला के द्वारा ही अंजाम देने की बात कही जा रही है। इस संबंध में थानाध्य...