बागपत, अक्टूबर 10 -- बागपत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि गत दिवस उसके मकान पर कार सवार तीन लोग पहुंचे। आरोप लगाया कि इसके बाद तीनों लोग उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर अपनी कार में बैठाकर ले गए। बताया कि उसकी पत्नी घर में रखी दो लाख रुपये की नकदी और 10 लाख रुपये के आभूषण अपने साथ ले गई। पीड़ित ने तीनों लोगों पर पत्नी के साथ अनहोनि घटना की आशंका जताते हुए कोतवाली पर तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। महिला की तलाश शुरू कर दी गई है। उसे जल्द बरामद कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...