दरभंगा, मई 15 -- दरभंगा, । स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बुधवार को डीएमसीएच परिसर में प्री फैब्रिकेटेड सर्जिकल बिल्डिंग में यूजी महिला और जीएनएम छात्रावास का उद्घाटन किया। इसके उपरांत वे न्यू सर्जिकल बिल्डिंग पहुंचे। वहां उन्होंने भवन की पांचवी मंजिल पर 10 नए ऑपरेशन थिएटरों को मरीजों के इलाज के लिए समर्पित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार अस्पतालों में मरीजों के लिए लगातार आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। बता दें कि छात्रावास के उद्घाटन से छात्राओं के चेहरे पर खुशी देखी गई। जीएनएम की छात्राएं पिछले कई वर्षों से जर्जर भवन में रहने को मजबूर थीं। यूजी गर्ल्स हॉस्टल भी काफी जर्जर हो गया है। बेहतर सुविधाएं मिलने से छात्राओं को राहत पहुंची है। अस्पताल परिसर में 14 करोड़ चार लाख की लागत से प्री फैब्रिकेटेड भवन का निर्माण कराया गया है।...