लखीमपुरखीरी, जून 28 -- थाना खीरी के गांव सरैंचा में सेल्फ सर्वे आवास का सत्यापन करने पहुंची ग्राम पंचायत अधिकारी सीमा मिश्रा और एक महिला के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इससे नाराज महिला ने अपने देवर के साथ मिलकर ग्राम पंचायत अधिकारी के साथ अभद्रता और धक्का-मुक्की की। दोनों ने उसे जान से मार देने की धमकी दी। पीड़ित ग्राम पंचायत अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। विकासखंड नकहा में तैनात सीमा मिश्रा ने बताया कि वह ग्राम पंचायत सरैंचा में ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर तैनात है। इन दिनों ग्राम पंचायत में सेल्फ सर्वे आवास सत्यापन का कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि वह 25 जून दोपहर दो बजे ग्राम पंचायत में आवास सत्यापन करने गई थी। मौके पर ग्राम प्रधान के पिता राममूर्ति भी मौजूद थे। तभी आवास सत्यापन के...