हाजीपुर, अगस्त 4 -- बिदुपुर, संवाद सूत्र बिदुपुर थाने के काष्ठ हरिया घाट के समीप महादेव मठ के सामने परित्यक्त विद्युत लाइन के पाया नंबर 06 के पास रविवार की सुबह गंगा नदी में एक अधेड़ महिला बह रही थी। घाट के समीप जब लोगों को नजर पड़ी तो नाव लेकर बसंत कुमार, श्याम सुंदर आदि वहां नाव लेकर नदी में गए और रेस्क्यू कर महिला को नदी से निकाला और घाट किनारे लाए l महिला अर्ध मूर्छित अवस्था थी। उसे सूखा वस्त्र देकर स्थानीय महिलाओं की सहायता से बदलवाया और पूरी तरह होश में लाया l महिला ने अपना परिचय देते बताया कि मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत अहीयापुर थाना के खानपुर बखरी की रहने वाली है उसने अपना नाम विमला देवी पति हीरा साह है। महिला ने बताया कि वह अपने पतोह के फुआ के यहां पटना आई हुई थी। शनिवार को गाय घाट के समीप गंगा स्नान करने गई थी जहां पैर फिसलने के बाद...