सहारनपुर, फरवरी 14 -- सहारनपुर शुक्रवार को महानगर के डॉ भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में अंडर-19 भारतीय महिला टीम की हेड कोच पारुल चौधरी और खिलाड़ी मनीषा का जोरदार स्वागत किया गया। कुछ दिन पूर्व आईसीसी अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप 2025 में भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर दूसरी बार खिताब जीता। टीम में विजेता बनाने में दोनों ने हीं अहम भूमिका अदा की थी। स्वागत करने वाले में मुख्य रूप से उप क्रीडाधिकारी अरुणा, धरमेंद्र लाल प्रताप, सन्नी, लतीफउर्रहमान, राजीव गुप्ता, साजिद, पल्ली कालरा और भावना तोमर मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...