घाटशिला, मई 25 -- डुमरिया। डुमरिया थाना क्षेत्र के बड़ा अस्ति गांव निवासी गौंरा मुर्मू (45) शनिवार की अहले सुबह लगभग 5 बजे किसी विषैले सांप ने डस लिया। घटना के लगभग छह घंटे के बाद परिजनों द्वारा सीएचसी डुमरिया में बेहोशी के हालात में भर्ती कराया गया। डॉ. इरफान उल्ला ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देख एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि महिला अहले सुबह उठकर घर के काम में व्यस्त थी, इसी दौरान किसी सांप ने उसे डस लिया, जिसके बाद डुमरिया सीएचसी लाया गया, अस्पताल लाने के दौरान वह बेहोश हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...