श्रावस्ती, जुलाई 11 -- श्रावस्ती। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मल्हीपुर के मजरा बालापुर गांव निवासी अनवरी (19) पत्नी मोहम्मद अहमद शुक्रवार को अपने खेत में धान की रोपाई कर रही थी। इस दौरान महिला के पैर में जहरीले सांप ने काट लिया। इससे कुछ ही देर में महिला की हलत बिगड़ गई। परिजनों की ओर से महिला को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल भिनगा के लिए रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...