हाथरस, जून 22 -- सिकंदराराऊ। शुक्रवार की रात्रि कासगंज रोड स्थितअगसौली बाजिदपुर मार्ग स्थित गांव भटीकरा में एक महिला को सांप ने काट लिया। घटना की जानकारी होते ही परिजन महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले आये जहां पर उसका इलाज चल रहा है। गांव भटीकरा निवासी महिला रूबी पत्नी वीरेश 40 वर्ष रात्रि 8 बजे घर में काम कर रही थी। ।तभी यकायक एक सांप निकाला तथा उसकी उंगली में काट लिया। महिला की चीख-पुकार सुनकर मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई और ग्रामीणों ने तत्काल हाथ में बंद लगा दिए तथा घरेलू इलाज करने लगे। जब सांप काटने की सही हुयी और हालत सही नहीं हुई तो उसको उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। शनिवार की सुबह से महिला का स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। चिकित्सकों ने बताया की महिला ख़तरे से बाहर है उसकी जान बचा ली जाएगी।

हिंदी ...