कौशाम्बी, मार्च 2 -- थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव की आशमा देवी पत्नी शिवम ने बताया कि उसके पति काम-धंधे के सिलसिले में अक्सर बाहर रहते हैं। पीड़िता की मानें तो इस बात का फायदा उठाते हुए ससुर परेशान करता है। जरा-जरा सी बात पर वह अभद्रता करता है। आरोप है कि शनिवार की शाम भी ससुर ने गाली-गलौज करते हुए बेरहमी से पिटाई की। इससे महिला को गंभीर चोटें आई हैं। उसने घटना की तहरीर पुलिस को दे दी है। सैनी इंस्पेक्टर बृजेश करवरिया ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...