नोएडा, अक्टूबर 6 -- नोएडा। सेक्टर-24 थाना क्षेत्र में एक चौराहे पर खड़ी महिला को तीन लोगों सम्मोहित कर उसके जेवरात ठग लिए। पीड़िता ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। हैबतपुर गांव निवासी ऊषा देवी ने पुलिस को बताया कि पांच अक्तूबर को सेक्टर-12/22 चौराहे पर खड़ी थीं। तभी उनके पास तीन लोग आए। उन्होंने पीड़िता से कहा कि आपके भाइयों में झगड़ा चल रहा है। वह मंदिर में पूजा कराकर सही करा देंगे। सेक्टर-22 स्थित मंदिर के पास पीड़िता ने कान के टॉप्स,लॉकेट उतारकर अपने पर्स में रख लिए। आरोपियों ने बातों में उलझाकर उनसे पर्स लेकर फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...