हरिद्वार, मई 5 -- मंदिर से लौट रही एक महिला को ज्वालापुर में सम्मोहित कर टप्पेबाजों ने सोने के कंगन ठग लिए। पुलिस ने केस दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए हैं। घटना रविवार की देर शाम की है, जब जगदीश नगर ज्वालापुर निवासी ज्ञान देवी मेहता पत्नी लक्ष्मण दास मेहता मंदिर से वापस घर लोट रही थी। आरोप है कि गली नंबर एक में पहुंचते ही एक बाइक पर सवार दो युवकों ने उसे रोक लिया और बातों करना शुरू कर दिया। जब महिला को होश आया तो उसके हाथ से सोने के कंगन गायब थे और टप्पेबाज फरार हो चुके थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...