बाराबंकी, जुलाई 9 -- हैदरगढ़। कोतवाली क्षेत्र के दूला का पुरवा मजरे चौबीसी गांव में दबंग ने दलित महिला की पिटाई की। उसके बेटे को भी अपमानित किया। दूला का पुरवा गांव निवासी महिला शिवदेवी ने थाने में तहरीर दी। बताया कि उसका बेटा सोनू रावत सोमवार की देर शाम खेत से जुताई कर ट्रैक्टर लेकर घर आ रहा था। गांव के ही दबंग राजकुमार सिंह रास्ते में बाइक खड़ी कर दी। सोनू ने रास्ते से बाइक हटाने से को कहा तो राजकुमार सिंह ने जाति सूचक गालियां दीं। इसके बाद आरोपी ने घर आकर पीड़ित महिला की पिटाई कर दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...