गोंडा, मई 19 -- खरगूपुर, संवाददाता। रास्ते के विवाद को लेकर अनुसूचित जाति की महिला की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में एक युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भुलईडीह के मजरा मोती पुरवा की निवासी रूसा देवी पत्नी राम बलराम सोनकर ने थाने पर दिए गए तहरीर में आरोप लगाया है कि वह अपने जमीन में नींव की खुदाई कर रही थी। विपक्षी किंकर तिवारी रास्ता छोड़कर नींव खोदने की बात कहने लगे। इसी बात को लेकर विवाद हो गया तो आरोपित ने जातिसूचक अपशब्द कहते हुए जमीन में पटककर लाठी-डंडा से मारा पीटा और जान से मार देने की धमकी भी दी। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध एससी-एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...