चम्पावत, मई 20 -- चम्पावत। चल्थी चौकी पुलिस ने मानसिक रूप से अस्वस्थ गुमशुदा महिला को लखनऊ से बरामद कर परिजनों को सौंपा। कोतवाल बची सिंह बिष्ट ने बताया कि प्रेम सिंह निवासी दूयरी ने कोतवाली में तहरीर दी थी। जिसमें कहा गया था कि उसकी 46 वर्षीय पत्नी पुष्पा मानसिक रूप से अस्वस्थ है। कहा कि पुष्पा बीते दस मई को घर से बिना बताए कहीं चली गई थी। गुमशुदगी दर्ज करने के बाद पुलिस ने महिला की खोजबीन की। कोतवाल ने बताया कि पुलिस टीम ने महिला को आलमबाग, लखनऊ से बरामद कर परिजनों के सुपर्द किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...