मुजफ्फरपुर, जून 27 -- साहेबगंज, हिसं। थाना क्षेत्र के धारोपाली गांव में जमीन पर झोपड़ी खड़ा करने से मना करने पर मंजू देवी को लोहा की रॉड से मारकर जख्मी कर दिया गया। जख्मी महिला का सीएचसी में इलाज कराया गया। मामले में मंजू ने शुक्रवार को थाना में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें आठ लोगों को आरोपित किया गया है। उसने पुलिस को बताया कि उसकी खतियानी जमीन पर झोपड़ी खड़ी की जा रही थी। मना करने पर लोहे की रॉड से मारकर जख्मी कर दिया गया। साथ ही उसके गले से मंगलसूत्र तथा जितिया छीन लिया गया। थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि घटना की जांच कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...