फिरोजाबाद, नवम्बर 13 -- टूंडला में संस्था में कार्यरत रही एक महिला को उसका एक सीनियर परेशान कर रहा है। उसके पति को जान से मारने की धमकी तक दे रहा है। जिसकी रिपोर्ट थाने में लिखाई है। फ्रेंड्स कालोनी टूंडला निवासी युवती ने लिखाई रिपोर्ट में बताया है कि वर्ष 2019 में पीएम योजना के तहत संस्था एलबीएस एमपी रोड पर संचालित थी। यह कोटा राजस्थान की संस्था की एक शाखा थी। जिस पर वह लार्जिस्टिक असिस्टेंड के पद पर कार्यरत थी। उसी शाखा में अभिनेश सोलंकी उर्फ अभी ठाकुर डिस्टिक कोऑर्डिनेटर के पद पर कार्यरत था। उसके सेंटर निरीक्षण करता था। यही कारण था कि वह उसके सेंटर पर आता जाता था। इसी दौरान दोनों की मुलाकात होने लगी। एक दिन वह सेंटर पर आया और उसे अकेली देख छेड़छाड़ करने लगा। वर्ष 2021 में उसकी शादी हेवतमऊ सीजीपीजीआई लखनऊ के युवक से हो गई। शादी के बाद अभि...