छपरा, अगस्त 26 -- तरैया । थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव में एक महिला को मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया है। उक्त पीड़िता सरोज देवी का रेफरल अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। राजस्व अभियान शिविर में भूमि सम्बन्धी त्रुटि का होगा सुधार तरैया, । अंचल क्षेत्र के गांवों में सीओ पंकज कुमार सिंह एवं सीआई गगन कुमार के नेतृत्व में गठित दल के सदस्य घर-घर जमाबंदी पंजी के कागजात कास्तकारों को दे रहे हैं। इस सम्बंध में सीआई गगन कुमार ने बताया कि उक्त दस्तावेज पंजी बटने के बाद 1 सितंबर 2025 से पंचायतों का शिविर लगेगा। इसमें भूमि सम्बन्धी त्रुटि का सुधार किया जायेगा । वहीं सीओ पंकज कुमार सिंह ने शिविर में आकर लोगों को अपनी कागजात में गड़बड़ी को सुधार कराने की अपील की है। हंगामा कर रहे शराबी को पुलिस ने पकड़ा तरैया । थान...