गोरखपुर, सितम्बर 19 -- चिलुआताल। थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में उपेंद्र की पत्नी कौशिल्या से मारपीट कर गहने लूटने का मामला सामने आया है। कौशिल्या का आरोप है कि गुरुवार की रात में करीब 11 बजे नींद खुलने पर नल की तरफ गई। उसके बाद पास में ही अपने गाय व उसके बच्चे को देखने छप्पर की तरफ जा रही थी कि अचानक एक युवक ने पीछे से आकर उसका मुंह बंद कर दीवाल से लड़ा दिया, जिससे वह बेहोश होकर गिर गई। इसके बाद नथुनी, मंगलसूत्र, अंगूठी, पायल निकाल लिया और बाइक से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...