मऊ, सितम्बर 19 -- मधुबन। थाना क्षेत्र के गंगऊपुर गांव में गुरुवार की रात के समय घर में बच्चों के साथ सो रही माधुरी पत्नी स्व.श्यामजीत के ऊपर पाटीदारों ने मारपीट के साथ हंसिए से प्रहार कर उसे घायल कर दिया था। पीड़िता की नामजद तहरीर पर पुलिस ने तीन महिलाओं समेत पांच के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की कवायद में जुटी हुई थी। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी दुबारी नितेश कुमार मौर्य अपने हमराही पुलिस कर्मियों के साथ शुक्रवार की सुबह साढ़े दस बजे गंगऊपुर से आरोपी सुरजीत, सुमित्रा निवासी गंगऊपुर, बबिता, सुभाष, रीता देवी निवासी व थाना घुग्घुस जिला चंद्रपुर (महाराष्ट्र) को गिरफ्तार कर लिया। सभी को थाने लाकर संबंधित धाराओं में कार्रवाई की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...