उरई, नवम्बर 24 -- उरई। रामपुरा थाना के टीहर की सुनीता देवी ने एसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया। बताया कि शादी 25 अप्रैल 2012 को रिंकू नसीरपुर के साथ हुई थी। दो-तीन वर्ष पहले तक सब ठीक चलता रहा। लेकिन कुछ दिनों बाद ससुर-सास एवं पति ने परेशान करना शुरू कर दिया और अतिरिक्त दहेज की मांग में दो लाख रुपये और भैंस की मांग की। इससे वह इंकार करती तो मारपीट करते। इससे पीड़ित ने आप बीती माता-पिता को 12 अगस्त 2025 को बताई। इस दौरान ससुरालीजनों ने उसके माता-पिता के साथ भी मारपीट कर दी। उन्होंने इसकी सूचना 112 पुलिस को दी इसको लेकर पुलिस मौके पर आई और पुलिस ने दोनों मामलों में 14 अगस्त 2025 को समझौता कर दिया, लेकिन इसके बाद उन लोगों का मन नहीं भरा, इसके चलते उन्होंने उसको घर से निकाल दिया और उससे कहा कि जहां उसे शिकायत करनी है कर दो। अब वह तुम्हें...