गाज़ियाबाद, अप्रैल 6 -- मोदीनगर। निवाड़ी थानाक्षेत्र के गांव अबूपुर में महिला को मारपीट कर बेहोशी की हालत में गंगनहर पटरी पर फेंकने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पति के खिलाफ रिपोर्ट्र दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव अबूपुर निवासी विकास ने चार साल पहले गांव निवासी साहिबा से परिजनों की मर्जी के बिना शादी की थी। साहिबा के पिता के पास किसी का फोन आया कि तुम्हारी बेटी गंगनहर पटरी पर बेहोश की हालत में पड़ी है। सूचना पर जब मौके पर पहुंचे तो साहिबा वहीं मिली। इसके बाद महिला को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। होश आने पर महिला ने बताया कि पति विकास ने बेहरमी से पिटाई की थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...